पलवल, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल की अध्यक्षा नेहा सिंह के दिशा-निर्देशन तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के सचिव वाजिद अली के मार्गदर्शन में सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के 50 स्वयं सेवकों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डा. सरला रावत ने की।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपील करते हुए बताया कि आमजन को इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहिए जोकि समाज के लिए काफी लाभदायक होते हैं।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि रैडक्रॉस एवं सैंट जॉन एम्बुलेंस केंद्र का एक ही उद्देश्य है कि जागरूकता किसी भी हादसे को होने से रोकती है और अगर समय अनुसार घटना स्थल पर तुरंत सही तरीके से प्राथमिक सहायता दे दी जाए तथा समय पर पीडि़त को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो बहुत से जीवन बचाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी को वाहन चलाते समय सभी निर्धारित सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करनी चाहिए।
जिनमें शराब पीकर वाहन न चलाने, निर्धारित लेन में वाहन चलाने, दुपहिया वाहन पर हैलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने, नाबालिग को वाहन चलाने से रोकने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने, एमरजेंसी वाहन को रास्ता देने, ओवरस्पीड एवं ओवरलोड वाहन न चलाने आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान कोऑर्डिनेटर नितिन कुमार ने सभी को सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर फस्र्ट एड प्रवक्ता नमृता जांगिड़ ने सभी आपातकालीन सेवाओं के हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी तथा मौके पर फस्र्ट एड उपलब्ध कराने, सी.पी.आर. विधि, घायल को ट्रांसपोर्ट करने के प्रयोगात्मक तरीके समझाए। इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी रजनी बाला ने सभी रैडक्रॉस टीम का धन्यवाद किया तथा अध्यापक धारा, मोहिनी, योगिता, सीमा एवं अनिता, रामगोपाल शर्मा मौजूद रहे।