सोनीपत, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। GVM Girls College में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर के पांचवें दिन शहीदी दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सोनीपत के विधायक निखिल मदान एवं मेयर राजीव जैन ने बतौर मुख्यातिथि किया। शिविर में 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। संस्थाा के प्रधान डा. ओपी परूथा व प्राचार्या डा. मंजुला स्पाह ने नियमित रूप से रक्तदान करने का संदेश दिया।
कालेज की एनएसएस इकाई के संयोजन में एनसीसी, यूथ रैडक्रॉस इकाई (वाईआरसी) व यूनिवर्सिटी आउटरिच प्रोग्राम टीम ने रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया, जिसमें क्राइम कंट्रोल एंड ह्यूमन राईट्स ऑर्गेनाईजेशन ने विशेष सहयोग दिया। रक्तदान शिविर के आयोजन में रोड सेफ्टी क्लब तथा इन्नर व्हील क्लब ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिविर में कालेज की छात्राओं और स्टाफ ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के प्रमुख अतिथियों विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इस अवसर पर यह आयोजन स्वागत योगय है। हमें अपने शहीदों को सदैव स्मरण रखना चाहिए, जिनकी कुर्बानियों की बदौलत आज हम स्वच्छंद हवा में श्वांस ले रहे हैं। विधायक निखिल मदान ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिसमें हर व्यक्ति को अपनी आहुति डालनी चाहिए।
रक्तदान को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से दूर रहना चाहिए। रक्तदान से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती। एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। स्वस्थक व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने शिविर की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए स्वस्थज व्यक्तियों को अवश्य रक्तदान करना चाहिए।