मोदी ने भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दी : मनीष ग्रोवर

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। जिले भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बड़ी धूमधाम से मना या गया। भारतीय जनता पार्टी रोहतक जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष एडवोकेट रणवीर ढाका की अध्यक्षता में प्रदेश मुख्‍यालय पर एकत्रित हो कर हवन-यज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्‍मदिन मनाया।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे, एक और दूसरे को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनकी दीघार्यु की कामना की। जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास तरीके से मनाने की योजना बनाई गई। वहीं खुद पीएम मोदी अपने जन्मदिन को सादगी से मनाते आए हैं। इस बार भी लोगों में उत्सुकता रही कि पीएम मोदी अपना जन्मदिन कैसे मनाते है।

पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा मोदी ने भारत को एक नईं पहचान ही नहीं दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उनका मान भी बढ़ाया है। लोक कल्याण और गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध मोदी ने भारत को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘गरीबों को बिना भ्रष्टाचार के सीधे योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री मोदी ने पहुंचाया है।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top