आमजन को आपदा से निपटने के लिए तैयार करेगी सरकार

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा रेवेन्यू सेकेट्री एस नारायणन ने कहा कि बदलते वक़्त के साथ हम सभी को भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की आपदा से लड़ने के लिए तैयार रहना है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी “आपदा मित्र योजना” एक अच्छी पहल है जिसके तहत आमजन में से चुने गए कुछ वालंटियर्स को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नारायणन ने कहा कि, यदि किसी आपदा के दौरान तत्काल प्रतिक्रिया शुरू करनी हो तो गांवों में लोग, समाज और प्रशिक्षित आपदा मित्र ही ऐसा कर सकते हैं और यह एक बहुत अच्छी अवधारणा है। नारायणन आज शनिवार सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल के मीटिंग हॉल में आपदा मित्र योजना के तहत आयोजित होने वाली कार्यशाला व प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा हरियाणा राज्य में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के सहयोग से जिला फरीदाबाद में “मध्यावधि समीक्षा और आपदा मित्र योजना की सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रलेखन” पर एक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top