फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। रक्तदान जीवन बचाने वाला अनमोल दान है। किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य हो नहीं सकता। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक नरेंद्र ने आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर सेक्टर 12 स्थित कन्वेंशन हाल में रक्तवीरों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि रक्तदान के प्रति जिस तरह से आज समाज में जागरूकता आई है। उससे कई लोगों को जीवन बचाने में हम सफल हुए हैं। अस्पतालों में खून की कमी के चलते यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाए, तो यह पूरे समाज के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने कहाकि रेडक्रॉस और समाजसेवी संस्थाओ के सहयोग से फरीदाबाद रक्तदान करने में पहले स्थान पर है।
यह पहला नंबर दर्शाता है कि हमारे फरीदाबाद के लोगों में कितनी मानवता बस्ती है। किसी की जान बचाने के लिए उनके मन में पीड़ा है। आज आठ पुरुष और पाँच महिलाएं ऐसी है जिन्होंने 100 से भी ज्यादा बार रक्तदान किया है। दुनिया के उद्योगों में बहुत सी चीजें बनती है लेकिन किसी भी उद्योग में रक्त नहीं बनता। इंसान ही इंसान की जिंदगी को बचाता है। रक्त सिर्फ मानव जाति के अंदर ही बनता है इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई कार्य नहीं।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में जिला फरीदाबाद रक्तदान में सर्वप्रथम है जहां इकसठ हजार चार सौ पचीस डोनर्स द्वारा रक्तदान कराकर हरियाणा में जिला फरीदाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सात सौ ब्यासी शिविर आयोजित किये गए जिसमे सत्तर संस्थाओं ने मिलकर कार्य किया। आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर100 से भी ज्यादा बार रक्तदान करने वाले दस रक्तदाता और सभी सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया है।
