केंद्र सरकार के 9 साल रहे बेमिसाल: डॉ मेघवाल

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अर्जुनराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल को बेमिसाल बताया। उन्होंने कहा कि गत 9 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार द्वारा सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया गया है। उन्होंने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जनता से भारतीय जनता पार्टी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने की अपील की।

डॉ. अर्जुनराम मेघवाल रोहतक लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा स्थानीय नई अनाज मंडी में आयोजित गौरवशाली भारत रैली के दौरान उपस्थित जनसमूह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। रैली में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान, रैली आयोजक सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर आदि भी उपस्थित रहे।

डॉ. अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है तथा डीबीटी के माध्यम से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े को रोका गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है तथा उन्होंने सम्पूर्ण पृथ्वी को एक परिवार समझते हुए मानवीय कार्यों में बढ़ चढक़र मदद की है।

अमेरिका की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद में भी जोरदार स्वागत हुआ तथा उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि 25 जून को देश के संसदीय इतिहास में काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया था।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top