फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित गाँव रिवाज़पुर में प्रस्तावित कूड़े के डम्पिंगयार्ड के विरोध में ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन को लगातार आसपास के गाँवों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। विशेष रूप से महिलायें इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। सुबह अपने दैनिक कार्य समाप्त करके महिलायें धरनास्थल पर भारी संख्या में पहुँच जाती हैं।

ढोलक व चिमटे की ताल पर पूरा दिन भजन व कीर्तन करती हैं, और बीच बीच में हरियाणा सरकार विरोधी नारे भी लगाती हैं। शाम को महिलाओं और पुरुषों की एक टोली गाँव गाँव जा कर जागरूकता करती है, और लोगों को कूड़ाघर से होने वाले नुक्सान के बारे में अवगत कराती हैं। महिलाओं में मुख्य रूप से माला चौहान, मधु चौहान, सुनीता, नीरज, बिंदु इत्यादि अपनी महिला मंडल की अनेकों सदस्यों के साथ आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।
धरने स्थल पर ग्रामीणों ने मिलकर भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी की है जिससे कि वहां बैठने वाले बच्चों और बुज़ुर्गों को कोई तकलीफ ना हो। ग्रामीणों को आशंका है कि यह धरना लम्बा चल सकता है और वह इसके लिए तैयार हैं। हर स्थिति में वह एकजुट होकर अपने गाँव और क्षेत्र में कूड़ेघर का विरोध करेंगे। सेव फरीदाबाद संस्था और रिवाजपुर सोशल वेलफेयर समिति ने जानकारी दी कि 19 मई को दूसरी समन्वय बैठक ग्रामीण प्रतिनिधियों ,फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर जितेंदर दहिया और डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ के बीच शाम चार बजे होगी।
