[gtranslate]

पिता को शराब न पीने को कहना पुत्र को भारी पड़ा, पिता ने की बेटे हत्या

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। ओल्ड फरीदाबाद में आपसी कहासुनी को लेकर पिता ने अपने पुत्र पर चाकू से हमला कर दिए जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना ओल्ड फरीदाबाद की है जहाँ मृतक सुनील कुमार अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था, सुनील की उम्र लगभग 24 साल की थी। मृतक सुनील की माँ शशि देवी ने बताया की उसके दो बेटे हैं, जिसमे सुनील बड़ा था और दवाई की फैक्ट्री में काम करता था।

सुशीला ने बताया की रात करीब 10 बजे काम से आने के बाद सुनील खाना खाकर सो गया। तब देर रात उसके पति राजेंदर मंडल शराब पीकर आया और घर में हंगामा करने लगा, आवाज़ सुनकर सुनील जाग गया और अपने पिता को समझाने की कोशिश करने लगा, और शराब न पिने की बात कहने लगा। इसी बीच दोनों में हाथापाई होने लगी सुनील ने कपडे धोने की थापी उठाकर पिता पर हमला कर दिया।

पिता ने भी सब्जी काटने का चाकू सुनील के पेट में घोप दिया। और घर से फरार हो गया। सुनील के परिजन उसको बादशाह खान अस्पताल लेकर आये जहाँ डाक्टरों ने पट्टी कर उसको घर भेज दिया। शुक्रवार देर शाम तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।तो उसको निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। शशि देवी की शिकायत पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *