[gtranslate]

विद्यासागर इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने दसवीं के परीक्षा परिणाम मे किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। Vidyasagar International School Gharora का 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर बार के जैसे शत-प्रतिशत रहा है। परिणाम घोषित होने के उपरांत से लेकर दूसरे दिन विद्यालय परिसर में मिठाई का दौर जारी रहा। वहीं स्कूल चैयरमैन धर्मपान यादव ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें उनकी सफलता की बधाई दी।

वहीं विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम ने उसके स्कूल के विद्यार्थियों न केवल फ़रीदाबाद में ब्लकि प्रदेश भर में नाम रोशन किया। जिसको मुख्य कारण विद्यालय में छात्राओं की पढ़ाई-खेल व अन्य प्रतियोगिताओं को लेकर बढ़ावा देना रहा है। वहीं परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय की तरफ से निदेशक शम्मी यादव ने बताया कि दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में छात्राओं का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।

जिसमे राकेश दायमा 92 प्रतिशत, विवेक कौशिक 91.6 प्रतिशत,धु्रव कुमार 90 प्रतिशत, साक्षी 89, खुशबू भाटी 84, भविष्य यादव 84, महक शर्मा 83.8, पलक 83.8, श्रेया 83, कृष्णा सोनी 81.8, गतिश 81, मोहित 80.4, धु्रव नागर 79.8, तन्शी 78.8, कृतिका 78.6, ध्रुव शर्मा 78.2, सचिन कुमार 78, यश 77.8, अंकिता 77, चेतन, 76.6, अक्ष 76.4, निशू 76.2, सचिन 76, प्रतिशत अंक प्राप्त किया है जबकि स्कूल के सभी विद्यार्थी फर्स्ट डिवीज़न के साथ पास हुए।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *