पलवल, (मुकेश बघेल)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10 क्लास के रिजल्ट ने जिले के तमाम अभिभावकों, शिक्षाविदों, और शिक्षकों को निराश किया है। मालूम हो की पलवल जिला पुरे राज्य में दसवीं के परीक्षा परिणाम के लिहाज से 18 वे नंबर पर रहा है। यहां मात्र 54.14 प्रतिशत छात्र की पास हो पाए हैं। पलवल जिले में 15687 में से सिर्फ 9120 छात्र आगे 11 वी में जा सकेंगे।

(सांकेतिक फोटो)
इस निराशा के माहौल के बीच एक बात अच्छी रही की इस इस बार भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़को से ज्यादा रहा। जहाँ 100 में से मात्र 56 लड़के पास हुए वहीं, 100 में से 60 लड़कियों ने पास होकर ये साबित कर दिया की वो किसी से कम नहीं है। जिले से दसवीं की परीक्षा में 15687 परीक्षार्थी बैठे थे। इसमें से 9120 बच्चे पास, 2462 का कंपार्टमेंट व 4105 बच्चे फेल हुए।
टॉपर बच्चे:-
जिले के शांति स्कूल के छात्र दिपेश शर्मा ने 497 अंक लेकर प्रदेश में दूसरा व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया वहीँ, इसी स्कूल की रिया ने 496 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा व जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। इंजिनियर की पढाई करने की इच्छा जाहिर करते हुए दीपेश ने कहा की, इस उपलब्धि में उनके स्कूल टीचर्स का पूरा सहयोग मिला। दीपेश ने कहा की वो ज्यादा समय न पढाई करने की बजाये विषय को समझ कर पढ़ने में यकीन करता है।
दसवीं कक्षा में प्रदेश में तीसरे नंबर रही रिया का कहना है कि वह सीए बनना चाहती है, जिसके लिए दसवीं में उसने छह से सात घंटे पढ़ाई की थी और आगे चलकर वह और मेहनत करेगी, क्योंकि उसके पास अभी दो वर्ष है। रिया का कहना था कि स्कूल का स्टाफ मेहनत के साथ पढ़ाता है और यदि कोई परेशानी होती तो वह टीचर से बात करती तो समय रहते उसका समाधान हो जाता था। जिसके चलते आज वह इस मुकाम पर पहुंची है।
