फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। विधायक राजेश नागर ने गांव मिर्जापुर में सोहम् चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लायन्स क्लब दिल्ली (वेज) के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित सिलाई कढ़ाई केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नागर ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। नागर ने सोहम् संस्था की पहल का स्वागत करते हुए इसमें सहयोग करने पर लायंस क्लब के सदस्यों का भी धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि संस्थाओं द्वारा समाज में आत्मनिर्भरता का मंत्र देना एक बात को प्रदर्शित करता है कि वह समाज में समानता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में आर्थिक रूप से मजबूत होना भी उतना ही आवश्यक है जिसका कि एक व्यक्ति का शिक्षित होना। इसमें भी महिला को आत्मनिर्भर होना ही चाहिए क्योंकि एक आत्मनिर्भर महिला अपने परिवार को और अधिक अच्छी तरह से संभाल सकती है।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की सरकारें आत्मनिर्भरता के मंत्र को मजबूती से स्थापित कर रही हैं। इसी कड़ी में पीएम मुद्रा योजना देश के युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढऩे में मदद दे रहा है। इसमें करोड़ों युवाओं ने लोन लेकर अपने कामकाज शुरू किए हैं और अपने परिवारों का लालन पालन कर रहे हैं। लेकिन यह भी सही है कि वही आदमी काम कर पाएगा जो कुछ सीखेगा।
इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया और सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। वहीं विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सरपंच मिर्जापुर महिपाल आर्य, राजपाल नागर, सोहम संस्थापक प्रतिमा गर्ग, सह संस्थापक इशिता गर्ग, लायंस क्लब के चार्टर प्रेसीडेंट डॉ गौरव गुप्ता, क्लब के प्रेसीडेंट डॉ पवन कंसल, रमेश भोलू, सोनू वैष्णव, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे
