उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित, Jai Uttarakhand Jai Dev Bhoomi कार्यकम का किया आयोजन

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। उत्तराखंड की लोक सांस्कृतिक पर आधारित Jai Uttarakhand Jai Dev Bhoomi कार्यकर्म जगदम्वा मन्दिर, एयर फोर्स रोड, कुमाऊँ चौक, फरीदाबाद में बैसाखी उत्सव के रूप में मनाया गया। उत्तराखण्डी लोकगीतों पर आधारित उत्तराखण्ड के सुप्रसिद लोकगायक दर्शन फर्स्वाण, विशन सिंह हरियाला, आशा नेगी, प्रीती गोसाई ने उत्तराखण्ड के वाद्य यंत्रों से कार्यकर्म में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यकर्म में गोपाल मेहरा एवं पार्टी ने हिमगिरी डांस और ए ग्रुप केएसएम फरीदाबाद के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। मंच संचालन की भूमिका में नंदन सिंह कडाकोटी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गा देवी डंगवाल रहें। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुमांऊ संस्कृति मंडल की यह बहुत सरहाना पहल है।

जै उत्तराखंड जै देवभूमि

इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हरियाणा व पंजाब प्रदेश के के लोगों को उत्तराखंड के रीत रिवाज व् लोक संगीत सुनने व् देखने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर कुमांऊ संस्कृति मंडल के अध्यक्ष दिगपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रयास है कि हम अधिक से अधिक जन सेवा के कार्यो के माध्यम से लोगों की सहायता करने का कार्य करें।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top