रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। उपायुक्त अजय कुमार ने नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले आमजन से भीड़ भाड़ व लंबी लाईनों से बचने के लिए स्वस्थ हरियाणा ऐप का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। इस ऐप के माध्यम से मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। अजय कुमार ने बताया कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

इस ऐप के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे, जिससे अस्पतालों में लोगों की भीड़ का सुव्यस्थित तरीके से प्रबंधन किया जा सकेगा। मरीज को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वह सीधा जाकर अपने डाक्टर के पास इलाज करवा सकता है।
यहाँ क्लिक कर पाएं Swasthya app
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि डाक्टर द्वारा लिखे टेस्ट और जो भी रिपोर्ट होगी मरीज उसे इस ऐप के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेगा। इस ऐप में मरीज की सारी हिस्ट्री स्टोर रहेगी। इस मोबाइल ऐप में और भी कई सुविधाएं हैं, जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी, जच्चा बच्चा देखभाल और टीकाकरण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने ऐप की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि ऐप के माध्यम से अपना भूतपूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड भी देख पाएंगे। मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और ओपीडी का चयन कर सकते है, साथ ही ऐप पर सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकार्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और मरीजों को इस ऐप द्वारा निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होंगी।
