फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। J.C. Bose University of Science and Technology, YMCA, Faridabad के मीडिया एवं तकनीकी विभाग द्वारा ‘ग्राउंड रिपोर्टिंग’ फील्ड ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कार्यकम के संयोजक डॉ. पवन सिंह ने बताया मीडिया विभाग अपने छात्रों को अकादमिक अनुभवों के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए भी कार्य करता है।

इसी श्रृंखला में इस बार Consulting Editor of Value Research, Amit Prakash वरिष्ठ टीवी रिपोर्टर, और ज़ी न्यूज़ के पूर्व एसोसिएट एडिटर के साथ मिलकर मीडिया छात्रों को ग्राउंड रिपोर्टिंग की ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मीडिया छात्रों से विशेषज्ञ अमित प्रकाश के संवाद सत्र से हुई। जिसमें अमित प्रकाश ने छात्रों को रिपोर्टिंग के बेसिक कॉन्सेप्ट के बारे में चर्चा की और ग्राउंड रिपोर्टिंग मोड्यूल को साँझा किया।
इसके बाद ग्राउंड रिपोर्टिंग फ़ील्ड विजिट का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ द्वारा छात्रों को एस्टर्न पेरीफ़ेरल एक्सप्रेसवे ले जाया गया ।उन्होंने एक्सप्रेसवे के आसपास और उससे जुड़े मुद्दों की रिपोर्टिंग कैसे की जाती है विषय पर छात्रों से चर्चा की और उन्हें रिपोर्टिंग असाइनमेंट्स के माध्यम से विषयों को समझाया। इस असाइनमेंट में छात्रों को 12 टीमों में बाँटा जिसमें छात्र ने अलग-अलग आइडिया और वीडियो से अपनी रिपोर्ट तैयार की।
