पलवल, (सरूप सिंह)। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में मंगलवार को Self Employment एवं मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए जरूरी आवश्यकताओं जैसे- लेबर, स्ट्रक्चर, अनुभवी मैनपावर, ऋण प्रोसेस आदि के बारे में पूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मोटिवेशन कैंप का उद्देश्य यही है कि ITI Palwal उत्तीर्ण करने के पश्चात विद्यार्थी उद्योग स्थापित करने के लिए इधर-उधर न भटकें। उन्हें उद्योग स्थापित करने के प्रोसेस की पूर्ण जानकारी हो। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने पर बैंक की ओर से प्रदान किए जाने वाले ऋण के बारे में जानकारी दी गई।
ओमप्रकाश ने बताया की सरकार उद्योग लगाने के लिए ऋण लोन भी देती है, जिस पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। सब्सिडी के बारे में युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। आईटीआई पास युवक बैंकों से ऋण लेकर अपना उद्योग स्थापित कर सकते है और दूसरे युवकों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। आईटीआई में अध्यनार्थ युवाओं को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
आईटीआई पलवल के उप प्रधानाचार्य उदय सिंह ने विभिन्न विभागों से आई टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के दिशा-निर्देशानुसार पलवल की आईटीआई परिसर में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप का आयोजन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं व नीतियों से विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए किया गया है।
