नरेंद्र मोदी ने 11वीं वंदे भारत ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,

नई दिल्ली, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। Indian Railways दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रेल नेटवर्क बनने की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में को देश में 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का सुहाना सफर शुरू हुआ। ज्ञात हो, PM Narendra Modi ने मध्य प्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलेगी।

इस ट्रेन से भोपाल और दिल्ली के बीच का सफर अब और तेज हो जाएगा। केवल इतना ही नहीं, यह ट्रेन प्रोफेशनल, नौजवानों और कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर आई है। आइए अब विस्तार से जानते हैं इनके बारे में…

सफर अब होगा और भी तेज

यह ट्रेन मध्य प्रदेश और नई दिल्ली के बीच की 701 किलोमीटर की दूरी सात घंटे 30 मिनट में तय करेगी और शनिवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर और आगरा में होगा।

नई-नई सुविधा लेकर आई वंदे भारत एक्सप्रेस

स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई नई वंदे भारत दिखने में भी काफी शानदार है। सफर में यात्रियों को थकावट महसूस न हो इसे ध्यान में रखते हुए ट्रेन की सीटों को बेहद आरामदायक बनाया गया है। इसलिए लंबे सफर के लिए ये ट्रेन काफी अच्छी मानी जा रही है। यह ट्रेन अंदर से काफी खूबसूरत है। स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई ये ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है।

ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली करेगी यात्रियों की सुरक्षा

ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली- कवच सहित उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और आपात स्थिति में यात्री चालकों से बात कर सकते हैं। आम जनता के लिए अब यह वंदे भारत ट्रेन शुरू हो चुकी है।

बेहद खास हैं सीटें

ट्रेन के एक्जीक्यूटिव कोचों को 180 डिग्री घूमने वाली सीटों से लैस किया गया है। ट्रेन रेल उपयोगकर्ताओं को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top