फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने 14 मिनी बसों को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को 128 मिनी बसों की सौगात मिली है। इनके अलावा जल्द ही हरियाणा को नई इलेक्ट्रिक बसें भी मिलेंगी। बता दें कि ये मिनी बसें अलग-अलग डिपो में पहुंची है। जिनमें पलवल डिपो को 5 मिनी बस और गुड़गांव को मिली 9 मिनी बसों की सौगात मिली है।
इस अवसर पर फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद और रोडवेज जीएम लेखराज सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा हरियाणा रोडवेज गरीबों का जहाज है। हरियाणा में बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए हरियाणा रोडवेज में बसों के बेड़े को बडा और मजबूत किया जा रहा है। वहीं हरियाणा राज्य में और उसके आसपास के प्रान्तों में, यात्री परिवहन के लिए हरियाणा रोडवेज प्रमुख सेवा प्रदाता है। साथ ही पर्याप्त किफायती, विश्वसनीय, आरामदायक, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल भी है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि वर्ष -2022 के दौरान रोङवेज विभाग के पास केवल राज्य स्वामित्व वाली 2284 बसें थीं। बसों की संख्या को बढ़ाने के लिए विभाग/सरकार ने नियमानुसार चरण शुरू किए। इनमें मिनी गैर एसी बीएस-VI अनुपालन वाली बसें 125+3 (मानार्थ) मिनी गैर एसी बसों के लिए खरीद के आदेश मेसर्स वीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड को नवंबर- 2022 को दिए गए। वहीं फर्म ने हरियाणा रोडवेज के डिपो को सभी 125+3 बसों की आपूर्ति की है।