नई दिल्ली, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो/पीबीएनएस)। जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा आज जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। जापान के पीएम पर भाषण के दौरान पाइप बम फेंका गया। हालांकि, जब तक यह बम फटता, पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पीएम किशिदा के निकलते ही यह पाइप बम फट गया और तेज धमाके से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
Japanese Prime Minister #FumioKishida evacuated from venue in Wakayama city after explosion heard.
File Photo pic.twitter.com/fEmAATnKQp
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 15, 2023
PM मोदी ने की हमले की निंदा
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “जापान के वाकायामा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हिंसक घटना के बारे में पता चला, जहां मेरे मित्र प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा मौजूद थे। यह जानकर राहत मिली कि वह सुरक्षित हैं। उनकी निरंतर कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है।”
Learnt of a violent incident at a public event at Wakayama in Japan where my friend PM @Kishida230 was present. Relieved that he is safe. Praying for his continued well-being and good health. India condemns all acts of violence.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2023
कब हुआ ये हादसा ?
प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा वाकायामा शहर में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उन पर पाइप बम फेंक दिया। चौकन्ने सुरक्षाकर्मियों ने पाइप बम उन तक पहुंचने से पहले ही प्रधानमंत्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके ठीक बाद एक बड़ा धमाका हुआ। इस कारण सभा में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस जानलेवा हमले में जापान के पीएम को कोई चोट नहीं आई वह एकदम सुरक्षित हैं।
Japan: Chaos ensued as an object was thrown near Japan PM Fumio Kishida during an event
????Reportedly, the PM is unhurt & he was safely evacuated pic.twitter.com/wTDSC6B2kq
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) April 15, 2023
एक संदिग्ध हिरासत में
जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके ने बताया कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पश्चिमी जापान के एक बंदरगाह के दौरे के दौरान एक जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसवाले एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उस पर काबू पाते दिखाई दे रहे हैं। जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके के मुताबिक, एक संदिग्ध को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया। चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में पकड़े गए व्यक्ति के आसपास वर्दी और सादे कपड़े पहने कई पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं।
Man arrested over explosion at Japanese PM Kishida speech site.https://t.co/BbcSgDnr96
— NHK WORLD News (@NHKWORLD_News) April 15, 2023
नौ महीने पहले ही हुई थी पूर्व पीएम की हत्या
फूमियो किशिदा पर यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के नौ महीने बाद ही हुआ है। पूर्व पीएम शिंजो आबे पर जुलाई, 2022 में एक व्यक्ति ने घर में बनाई गई बंदूक से हमला कर दिया था। पूर्व पीएम की इस घटना में मौत हो गई थी। उन पर जुलाई 2022 में देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे।
