कलयुग में faith in God ही मानवमात्र के कल्याण का सहारा है: सुरेंद्र शर्मा बबली

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। ओल्ड फरीदाबाद पथवारी मंदिर में हनुमान बाला जी की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया किया गया। इस शोभायात्रा का आयोजन फरीदाबाद सेक्टर 16 के अद्भुत धाम हनुमान बालाजी मंदिर के 35 वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था। शोभा यात्रा में शहर के सभी भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और शोभा यात्रा में शमिल हुए। यह यात्रा पुरे ओल्ड फरीदाबाद मार्किट से होते अद्भुत धाम मन्दिर पहुंची।

यात्रा में विषिष्ट अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली शामिल हुए। इस मोके पर मिडिया से बात करते हुए बबली ने कहा की इस प्रकार के आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है। सनातन धर्म का प्रचार और लोगों में इसकी आस्था बढ़ती है, और कलयुग में भगवान में आस्था ही मानवमात्र के कल्याण का सहारा है। इस कलयुग में जहाँ कुछ लोग समाज में वैमनस्य फ़ैलाने में लगे हैं। इस प्रकार के कार्यकम से आमजन के मनमस्तिष्क में उनका कुप्रभाव काम होता है।

कार्यकम में पहुँचने पर मंदिर के महंत पंडित लक्ष्मी नारायण महाराज ने बबली का मान सम्मान कर स्वागत किया और यात्रा में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया। इस मोके पर महन्त पण्डित सन्तोष महाराज, पण्डित मोहित व्यास , ने भी पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली का सम्मान कर आभार व्यक्त किया

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top