[gtranslate]

गृहमंत्री ने दी देश की जांच एजेंसियों को क्लीन चिट

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि Central Bureau of Investigation (सीबीआई) व Enforcement Directorate (ईडी) जैसी जांच एजेंसियां निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही है। विज आज दोपहर PGIMS, Rohtak में उपचाराधीन अपनी चाची का कुशलक्षेम जानने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

Anil Vij ने कहा कि इन एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाना एकदम निराधार है। जांच एजेंसियां जो भी कार्रवाई कर रही है वह एकदम सही है। उन्होंने कहा कि इन जांच एजेंसियों का दुरुपयोग तो कांग्रेस के कार्यकाल में किया जाता था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है।

यही कारण है कि पिछली सरकारों की अपेक्षा मौजूदा राज्य सरकार के कार्यकाल में विजिलेंस द्वारा अधिक छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि घोटाले तो कांग्रेस के शासनकाल में हुए थे। राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें अडानिया फीवर हो चुका है। इसलिए वह बार-बार अडानी-अडानी बोलते रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अडानी ने क्या किया है इसका खुलासा राहुल गांधी को देश की जनता के सामने करना चाहिए।

मजबूत है जजपा भाजपा गठबंधन

एक अन्य सवाल के जवाब में विज ने कहा कि भाजपा-जजपा का गठबंधन मजबूत है और दोनों दल आपसी विचार विमर्श के साथ ही सरकार का संचालन कर रही है।

फ़ोन कर जानना चाहा हूडा का हाल, लेकिन नहीं हो सकी बात

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के संदर्भ में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें जब इस बात की सूचना मिली तो कुशलक्षेम जानने के लिए फोन किया था, लेकिन हुड्डा किसी कार्यक्रम में थे, इसलिए उनसे बातचीत नहीं हो पाई।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *