फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने में बागवानी कारगर साबित हो रही है। वहीं किसानों को कैम्पों के जरिये बागवानी करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उद्यान विभाग द्वारा जिला फरीदाबाद के गांव हीरापुर, मंझावली, कबूलपुर पट्टी में ग्राम स्तरीय जागरूकता कैम्प के आयोजन किये गये।

जागरूकता कैम्स में मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, भावान्तर भरपाई योजना व विभागीय योजनाओं के पंजीकरण करने के लिए व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए व योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई। कैम्प में जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने विभाग मुख्य योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि CCDP/फसल क्लस्टर विकास प्रोग्राम योजना के अंतर्गत सब्जी उत्पादन पर 15000/-एक मल्चिंग 6400/- रुपये एक प्लास्टिक टनल पर रुपये 14.50 प्रति वर्ग मीटर /कर्ट क्षेत्र के आधार पर बारा स्टैकिंग पर 31250/-रुपये प्रति एकड़ आयरन स्टैकिंग पर 70500/-रुपये प्रति एकड़ अनुदान बागवानी विभाग द्वारा किसानों को दिया जाता है।
पैक हाउस पर 165000/- रुपये प्रति इकाई कम लागत प्याज भंडारण पर 87500/-रुपये प्रति इकाई नेट हाउस/ at Shape पर 370/- तिरपाल पर 3055/- पालन पर 85 प्रतिशत धनराशि राशि अनुदान के रूप में दी जाती है।
इसके अतिरिक्त GAP/अच्छी कृषि पद्धतियाँ स्कीम के तहत Solar Led Trap पर 3000/- प्रति इकाई फोन पर 18/-प्रति ट्रैप और SCSP योजना में अनुसूचित जाति / जनजाति के किसानों के लिए उत्पादन पर 25500/-रुपये प्रति 100 बास स्टैकिंग पर 53125/-रुपये प्रति एक एकड़ स्टैकिंग पर और 119850/-रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाता है।
