फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि जिले के जजपा नेताओं ने श्रद्धापूर्वक मनाई। इस दौरान जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया के नेतृत्व में जजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 टाऊन पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राजेश भाटिया ने कहा कि चौधरी देवीलाल उन कुछ चुनिंदा राजनीतिज्ञों में से हैं। जो आजादी के बाद तथा आजादी के पहले दोनों ही समय में भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे। देश की आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए तब हरियाणा पंजाब राज्य का हिस्सा था और वहां हुए विधानसभा चुनावों में चौधरी देवीलाल पहली बार सन 1952, 57 और 1962 में भी पंजाब विधानसभा के सदस्य रहे।
उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल ने अपनी जीवन काल में हमेशा किसान, दलित, पिछड़े सहित छत्तीस बिरादरियों के हितों की आवाज उठाई और वह हरियाणा के जनप्रिय नेता रहे और 1989 से 1991 तक देश के उपप्रधानमंत्री पद पर भी विराजमान रहे। भाटिया ने कहा कि आज ताऊ देवीलाल के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके पौत्र Dushyant Chautala व दिगिवजय चौटाला हरियाणा की राजनीति को उच्च मुकाम पर ले जा रहे है।
