पलवल, (सरूप सिंह)। पलवल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रस्तावित जन-संवाद दौरा कार्यक्रम अपने आप में अनूठा व अलग अंदाज में होगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पृष्ठभूमि को छूते हुए चारपाई व मूढ़ों पर बैठकर ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को जानकर उनका समाधान भी करेंगे। इसके लिए जन-संवाद कार्यक्रम स्थलों पर चारपाई व मूढ़ों की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री के जन-संवाद कार्यक्रम को लेकर डीसी नेहा सिंह ने रविवार को प्रस्तावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान एडीसी हितेश कुमार, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम होडल रणबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, डीएसपी विजयपाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह भी साथ मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जिला पलवल में 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2023 तक हलका पलवल, होडल व हथीन के विभिन्न गांवो में दौरा प्रस्तावित है। अभी तक प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री गांव बागपुर, धतीर, मडकोला, हथीन, उटावड़, बहीन, बंचारी, बडोली, हसनपुर, रसूलपुर, चांदहट, होडल औरंगाबाद व खांबी में जाएंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री जन-संवाद कर ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान करेंगे।