अवैध निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ करवाई तेज़

पलवल, (सरूप सिंह)। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने कहा कि जिला में अवैध निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण की तोड-फोड कार्यवाही के दौरान संबंधित एसएचओ मौजूद रहें। राजस्व अधिकारी तोड-फोड की रिकवरी के संबंध में आवश्यक विवरण प्रस्तुत करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त देर सायं अपने कार्यालय में प्रशासनिक एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से जिला टास्क फोर्स की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, डीएसपी अनिल कुमार, जिला नगर योजनाकार नरेंद्र नैन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

एडीसी हितेश कुमार ने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि, जिले में किसी प्रकार की अवैध कालोनियां न पनपने दी जाएं। अगर कहीं अवैध निर्माण चल रहे हैं तो उन्हें नोटिस जारी कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। साथ ही अवैध निर्माण को हटाए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके लिए जिला नगर योजनाकार नियमित रूप से जिला में दौरा करें और जिला में अवैध कालोनियों को पनपने से रोकने के लिए निरंतर निगरानी रखें।

उन्होंने कहा कि आगामी बैठक से पूर्व जिला की अवैध कालोनियों का विवरण प्रस्तुत करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों में बिजली के कनैक्शन न दिए जाएं। उन्होंने इस अवसर पर रजिस्ट्री, अवैध निर्माण की तोड-फोड, बिजली कनैक्शन, अवैध निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ की गई एफआईआर की भी समीक्षा की।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version