पलवल, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा खसरा और रूबेला की बीमारी से बचाव के लिए 9 महीने से 15 साल तक के सभी बच्चों को मीजल रूबेला टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पलवल जिले में आगामी 6 फरवरी से मीजल रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। खसरा और रूबेला की बीमारी से बचाव के संदर्भ में उपायुक्त नेहा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के कांफे्रस हाल में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार, एसडीएम शशि वंसुधरा, एसडीएम डा. चिनार, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, सिविल सर्जन डा. लोकवीर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी डा. अविरल, डा. मनीषा, डा. शीनू सहित डब्ल्यूएचओ के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
बैठक में उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक रखने तथा खसरा रूबेला जैसी घातक बीमारी से बच्चों के बचाव के लिए एमआर टीकाकरण लगाने की निर्धारित उम्र के बच्चों को लगाया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण पूर्ण करवाएं। जिन बच्चों के टीकाकरण किए जाने हैं, उनको एमआर टीका लगाने के शैड्यूल के बारे में आंगनवाडी वर्कर्स तथा आशा वर्कर्स को अवगत करवाएं। टीकाकरण में उनकी सभी जिम्मेवारियों के बारे में जानकारी दी जाए।
इस अभियान को सफल बनाने में पंचायत विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभाएं। यह विभाग अपने स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करें जोकि लोगों को जागरूक करने के लिए सक्रिय रहेंगे। विशेषकर हथीन क्षेत्र में यह टीकाकरण अभियान अधिक तेजी व पूर्ण रूप से सफल बनाया जाए। अधिकारी जिला में एमआर टीकाकरण के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों को पूरा करें। संबंधित एसडीएम एमआर टीकाकरण की पूर्ण निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल व समन्वय के साथ कार्य करें।