डीसी ने बैठक में विभागवार अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 30 नवंबर को जिला फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव से Viksit Bharat-Jan Samvad Sankalp Yatra का शुभारंभ करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने 30 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
गांव फतेहपुर बिल्लौच में विकसित भारत-जन संवाद संकल्प यात्रा में शामिल प्रचार वैन में प्रचार सामग्री भी मौजूद रहेगी। जिससे की आमजन को केन्द्र और प्रदेश सरकारो की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। यात्रा का ठहराव जिन-जिन स्थानों पर होगा वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा युवाओं को यात्रा से जोड़ने के लिए विकसित भारत की थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा ।
डीसी ने सौंपी विभागवार अधिकारियों को जिम्मेदारी:
डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में विभाग वार अधिकारियो को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि जिस गांव या शहरी क्षेत्र में यह प्रचार-प्रसार वाहन जाएगा। उन स्थानों पर क्रिड का हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा लाभकारी योजनाओं के लिए कैंप लगाए जाएंगे।