[gtranslate]

घर से लापता 16 वर्षीय नाबालिक लड़के को अपराध शाखा KAT की टीम ने तलाश कर किया परिजनों के हवाले

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने घर से लापता 16 वर्षीय नाबालिक लड़के को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाबालिक लड़का अपने घर से 29 जून से लापता थी जिसकी सूचना थाना पल्ला में परिजनों द्वारा दी गई। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर, लड़के की तलाश की जा रही थी मामले में अपराध शाखा KAT की टीम द्वारा भी कार्रवाई की जा रही थी।

अपराध शाखा टीम ने तकनीकी माध्यम से नाबालिक लड़के का गांव अगवानपुर का पता लगाया जहां से लड़के को तलाश कर, पूछताछ की गई तो नाबालिक लड़के ने बताया कि ग्रह कलेश के कारण घर से नाराज होकर बिना बताए निकल गया था। परिजनों को हिदायत देते हुए नाबालिक लड़के को उनके हवाले किया है। परिजनों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content