गुरुग्राम, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने भी विवेकानंद जयंती पर युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने भारत के कोने-कोने में प्रवास कर देश को जगाने का काम किया। आज भी उनका जीवन करोड़ों युवाओं को प्रेरित करता है। सूर्या ने कहा कि विवेकानंद की संकल्प शक्ति के कारण ही अंग्रेजों को भारत से बाहर जाना पड़ा।

उन्होंने युवाओं को ताकतवर बनने का संदेश देते हुए कहा कि विवेकानंद बार-बार युवाओं की तुलना शेर से करते थे। उनका पहला संदेश था कि युवाओं को ईश्वर से ज्यादा खुद पर विश्वास होना चाहिए और हर काम पूरे आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए। दूसरा संदेश था कि युवा सशक्त बनें, तेज दिमाग और लोहे जैसा शरीर रखें। सूर्या ने युवाओं से खेलों को अपनाने, ड्रग्स से दूर रहने और नई चीजें सीखने का आग्रह किया।
तेजस्वी सूर्या ने विवेकानंद का तीसरा संदेश भी साझा किया – गरीबों की सेवा करें और उनमें भगवान को देखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य भी गरीबों की सेवा के लिए हैं। सूर्या ने कहा कि आने वाले 25 साल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे भारत को सुपर पावर और विश्व गुरु बनाएंगे।
