सिरसा : आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने विनेश फोगाट मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस तानाशाह ने जंतर-मंतर से विनेश फोगाट के खिलाफ साजिश की थी। पहलवान बेटियों के खिलाफ जो साजिश इन्होंने देश में रची, वही विदेश में रची। उन्होंने कहा कि सारा देश हरियाणा की बेटी के गोल्ड का इंतजार कर रहा था। जो बेटी तीन मुकाबले जीतकर फाइनल तक पहुंची और अचानक कहा गया कि 100 ग्राम वजन बढ़ गया।
सुशील गुप्ता ने कहा कि वह पूछना चाहते हैं कि देश का प्रधानमंत्री और हरियाणा का मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब देश की बेटी जीत रही थी तो इनसे एक ट्वीट भी नहीं हुआ और जब वो डिस्क्वालिफाई हो गई तो घड़ियाली आंसू बहाने लगे। उन्होंने कहा कि ये 100 फीसदी साजिश है और इसका पर्दाफाश होना चाहिए। प्रधानमंत्री और इंडियन ओलम्पिक संघ को इस बारे में स्टैंड लेना चाहिए था। देश की बेटी के साथ खड़े होना चाहिए था। सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्त्ता विनेश फोगाट के साथ खड़ा है। वहीं गठबंधन के सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने लोकसभा का चुनाव गठबंधन में लड़ा, लेकिन अब सभी 90 विधानसभा में हमारी तैयारी है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation