भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास से वापसी के संकेत दिए हैं। विनेश ने एक्स पर एक तीन पन्नों का लेटर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वह खुद को 2023 तक खेलते हुए देखना चाहती हैं। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा विनेश नहीं की है। विनेश फोगाट शनिवार को भारत वापस लौट आईं। वतन वापसी से पहले ही विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीन पन्नों का एक लेटर शेयर किया। इसमें विनेश ने फाइनल से अयोग्य करार दिए जाने के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ अपने संन्यास पर भी बड़ी बात लिखी है।
विनेश ने शेयर किया लेटर
विनेश ने लेटर में लिखा, अलग-अलग परिस्थितियों में मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकती हूं, क्योंकि मेरे अंदर लड़ाई और मेरे अंदर कुश्ती हमेशा रहेगी। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए क्या होगा, और इस यात्रा में आगे क्या होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और सही चीज के लिए हमेशा लड़ना जारी रखूंगी।
अयोग्य घोषित होने के बाद लिया संन्यास
गौरतलब हो कि पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल में विनेश फोगाट को 100ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य करार दिया गया था। इसके बाद विनेश ने CAS में अपील दायर की थी। हालांकि, बुधवार को अपील खारिज हो गई। अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
NEWS SOURCE Credit : jagran
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation