फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला की सदस्य सुमन राणा ने राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय, एनआईटी 03 में आयोजित बाल मंच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी के प्रयासों से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रदीप कुमार ने हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला की सदस्य सुमन राणा का स्वागत किया। राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय, एनआईटी-03 की प्रधानाचार्या रजनी, उप-जिला शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तथा खंड शिक्षा अधिकारी धीरज के साथ मिलकर मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया।

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला की सदस्य सुमन राणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक बच्चे को जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, विकास का अधिकार तथा शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है। इन अधिकारों की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है और यदि कोई व्यक्ति बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करता है तो कानून के तहत कठोर कार्रवाई का प्रावधान है।

उन्होंने बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी देते हुए कहा कि लड़कियों का विवाह 18 वर्ष से पहले तथा लड़कों का विवाह 21 वर्ष से पहले करना कानूनन अपराध है। इस प्रकार की किसी भी स्थिति में बच्चे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डायल 112 अथवा अपने माता-पिता और अध्यापकों से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री गरिमा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के प्रति यौन शोषण के अपराध प्रायः जागरूकता की कमी के कारण बढ़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के यौन शोषण की शिकायत बच्चे सीधे डायल 112 पर अथवा बाल कल्याण समिति, बाल भवन, बस स्टैंड एनआईटी फरीदाबाद में दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप स्कीम की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, गंभीर बीमारियों (जैसे एचआईवी/एड्स) से पीड़ित हैं, या जेल में सजा काट रहे हैं।

ऐसे बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। साथ ही, यदि कोई परिवार किसी बच्चे को गोद लेना चाहता है तो वह जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल भवन फरीदाबाद में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। जिला बाल कल्याण समिति, बाल भवन फरीदाबाद के चेयरपर्सन श्री पाल करहाना ने बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा संबंधी पहलुओं के बारे में जागरूक किया।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *