[gtranslate]

Rohtak News: बुम बुम डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरी छटा

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। भिवानी रोड स्थित हिंदू कॉलेज के सभागार में सिटी केबल डिजिटल मीडिया द्वारा आयोजित बुम बुम डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने संस्कृति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्मण पुरी डेरे के महंत बाबा कपिल पुरी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के मेयर मनमोहन मुख्यअथिति के रूप में मौजूद रहे।

प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई थी। सीनियर वर्ग में शैली प्रथम, तनु द्वितीय व आर्यन तीसरे स्थान पर रहे साक्षी को चौथा स्थान मिला सब जूनियर वर्ग में मायरा प्रथम, राधिका द्वितीय, हेयांश तृतीय व जीवकीता चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा जूनियर वर्ग में नव्या परी प्रथम, अद्विका द्वितीय, हार्दिक तृतीय व पुलकित चौथे स्थान पर रहे।

इस मौके पर बाबा कपिल पुरी ने कहा कि सिटी केबल द्वारा पिछले 26 वर्षों से आयोजित डांस स्पर्धा में बच्चों को प्लेटफार्म मिला है। जिससे वह अपने हुनर को निखारते हैं। मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि बच्चों का नृत्य देखने लायक था निर्णायक मंडल को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा होगा क्योंकि हर बच्चा प्रथम था।

इस मौके पर ग्रुप डांस की भी प्रतियोगिता हुई जिसमे एमएस सरस्वती स्कूल प्रथम, लिटिल स्टार ग्रुप द्वितीय, आर्यन ग्रुप तृतीय ल सांगवान इंटरनेशनल स्कूल चौथे स्थान पर रहा। एम एस सरस्वती स्कूल की रामायण की प्रस्तुति से पूरा सभागार जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सिटी केबल के डायरेक्टर नरेश जैन, लोकेश जैन, राजीव भार्गव ,योगेश नागपाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content