[gtranslate]

इतने रुपए में लगी बोली इस T20 लीग में धमाल मचाने के लिए तैयार है राहुल द्रविड़ का बेटा

Samit Dravid: पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ अब महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग खेलते दिखेंगे. इन्हें मैसूर वॉरियर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. जल्द ही इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया जाएगा. समित की उम्र 18 साल हो चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका करियर कैसा रहता है.

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और स्टार बैटर रहे राहुल द्रविड़ के लिए गुड न्यूज है. उनका बेटा समित पटेल अब एक प्रमुख टी20 लीग में धमाल मचाने के लिए तैयार है. समित तो महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग का पहला कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है. उन्हें मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार में अपने साथ जोड़ा है. अब समित द्रविड़ करुण नायर की कप्तानी वाली इस टीम के लिए टी20 में जलवा दिखाते नजर आएंगे. इस लीग के लिए 25 जुलाई यानी गुरुवार के दिन नीलामी हुई .

समित पटेल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. वे मीडियम पेसर बॉलिंग भी कर लेते हैं. वे कर्नाटक की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने इस सीजन की कूच बिहार ट्रॉफी अपने नाम की थी. इतना ही नहीं समित इस साल की शुरुआत में मेहमान लंकाशायर टीम के खिलाफ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ इलेवन के लिए भी खेल चुके हैं.  मैसूर वॉरियर्स की टीम की तरफ से कहा गया है कि ‘समित द्रविड़ को हमारी टीम में शामिल करना अच्छा है, क्योंकि उसने केएससीए के लिए विभिन्न आयु-समूह टूर्नामेंटों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.’

करुण नायर के पास मैसूर की कप्तानी

मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी करुण नायर करेंगे. पिछले सीजन यह टीम उपविजेता रही थी. भारत के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा भी इस टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें 1 लाख रुपये में खरीदा गया था. नायर को फ्रैंचाइजी ने बरकरार रखा था, जबकि प्रसिद्ध ने हाल ही में अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी करवाई है और वह टॉप लेवल के क्रिकेट में वापसी करना चाह रहे हैं,

टूर्नामेंट की छह टीम

गुलबर्गा मिस्टिक्स
मंगलुरु ड्रैगन्स
मैसूर वॉरियर्स
बेंगलुरु ब्लास्टर्स
हुबली टाइगर्स
शिवमोग्गा लायंस

मैसूर वॉरियर्स टीम

करुण नायर, कार्तिक सीए, मनोज भंडागे, कार्तिक एस यू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्माणी, गौतम मिश्रा, धनुष गौड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवाडिगा, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सरफराज अशरफ.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content