रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। Vikshit Bharat Sankalp Yatra के दूसरे दिन प्रचार वैन द्वारा जिला के गांव मसूदपुर एवं बनियानी में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की एलईडी के माध्यम से लघु फिल्में प्रदर्शित कर पूर्ण जानकारी दी। इन कार्यक्रमों के मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार आपके द्वार पहुंचने पर कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सदैव गरीब कल्याण के लिए कार्यरत है। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की समृद्घि के लिए अनेक कदम उठाए हैं, जिनमें किसान निधि भी शामिल हैं। किसान समृद्घि सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रधानमंत्री द्वारा गरीब, महिला, युवा व किसान को समृद्घ बनाने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़े। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चिरायु योजना के तहत एक लाख 80 हजार वार्षिक आय वाले परिवारों को भी पांच लाख रूपए के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया है।
ड्रोन से फसलों का छिडक़ाव का किया गया प्रदर्शन
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों के लिए फसलों में कीटनाशक दवाईयों एवं रासायनिक खादों के छिडक़ाव के लिए ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। यह ड्रोन बैटरी चालित है, जिसका बैकअप तीन घंटे हैं। यह ड्रोन मात्र छ: मिनट में एक एकड़ में सही तरीके से छिडक़ाव करने में सक्षम है। इससे मृद्वा व फसलों की मैपिंग भी की जा सकती है।
नारी उदय फाउंडेशन अन्ध प्रकाश विद्यालय ने भेंट की किताबें
इंडस पब्लिक स्कूल, रोहतक में विद्यालय के पुस्तकालय से सभी विषयों की पुस्तकें नारी उदय फाउंडेशन अन्ध प्रकाश विद्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों के लिए दान स्वरूप भेंट की गई ताकि वे नेत्रहीन विद्यार्थी इन पुस्तकों पर ब्रेंल लिपि का अभ्यास कर सकें। जिसका उद्देश्य केवल जरूरतमंद छात्रों तक आवश्यक किताबें पहुंचाना है ताकि उनका अच्छा भविष्य बन सके। हमारे विद्यालय की तरफ से समय-समय पर आवश्यकता के अनुरूप मदद की जाती रही है। इससे विद्यार्थियों में सहयोग की भावना का विकास होता है व जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत का लाभ पहुंचाने की प्रेरणा जागृत रहेगी।