[gtranslate]

जिला मुख्यालयों पर विशेष कैंप लगाकर दी जाएगी लोगों को Cooperative Schemes की जानकारी

प्रदेश स्तरीय 71वें सहकारिता सप्ताह समारोह दौरान सहकारिता मंत्री ने दी जानकारी
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को साकार करना है
सहकारी संघ, सहकारी समितियों व महिला स्वयं सहायता द्वारा स्टॉल लगाकर दी गई अपने उत्पादों व योजनाओं की जानकारी

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बना कर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के सपने को साकार करना है। इसके लिए आने वाले समय में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से लोगों को Cooperative Schemes की जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने ग्रुप बनाकर सहकारिता से जुडक़र स्वावलंबी बन सकें।

उन्होंने कहा कि सहकारिता को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की अपार संभावनाएं हैं। आने वाले समय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर विकसित करना है। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार को 71वें सहकारिता सप्ताह के तहत स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर तरक्की कर रहा है और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की बहुत ही कारगर नीतियों की बदौलत सहकारिता क्षेत्र नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ सहकारिता से क्षेत्र से जुड़े लोगों को मिल रहा है।

उन्होंने सभागार में उपस्थित किसानों व आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे सहकारिता क्षेत्र से जुड़ें। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में आकर नौकरी के पीछे भागने की बजाय नौकरी देने वाले बनेंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक हरियाणा के दूध के उत्पादों की मांग दूसरे प्रदेशों में थी। लेकिन बीच में उन पर कुछ ठहराव सा लगा, अब उनको अब उनको फिर से गति प्रदान करनी है।

प्रदेश की 33 हजार समितियां से जुड़े हैं करीब 55 लाख लोग :

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में करीब 33000 सरकारी समितियां हैं जिससे युवा, बुजुर्ग और महिलाओं सहित करीब 55 लाख सदस्य जुड़े हुए हैं। ये सभी लोग समूह बनाकर अपना काम करते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे समूह बनाकर नागरिक सहकारिता क्षेत्र से जुडक़र पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और वेयरहाउस तक स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सस्ती ब्याजदरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content