पलवल: शहर पलवल में चौधरी होटल के पास अलीगढ़ रोड के नजदीक गड्ढे में लगभग 8 महीने की बच्ची लावारिस अवस्था में रोती हुई मिली है। जिला बाल कल्याण अधिकारी सत्येंद्र तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची ने हरे रंग की शर्ट और निक्कर डाल रखी है। लावारिस हालत में बच्ची मिलने की रिपोर्ट कैंप थाने में दर्ज करवाई गई है। इस बच्ची को जिला बाल संरक्षक कार्यालय पलवल के माध्यम से बाल कल्याण समिति द्वारा बाल घर में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिस किसी परिजन की यह बच्ची है वह जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क करके बच्ची के बारे में जानकारी ले सकता है। इसके अलावा मोबाइल नंबर-8930322698, 9813260380 पर भी कॉल करके बच्ची के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
NEWS SOURCE : atharvnews