[gtranslate]

हरियाणा में जंगलराज, बढ़ते अपराध चिंता का विषय: Deependra Hooda

गोहाना में अंधाधुंध फायरिंग और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की वारदात भयावह: दीपेन्द्र हुड्डा

सोनीपत, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। सांसद Deependra Hooda ने प्रदेश की जर्जर हो चुकी कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा में जंगलराज के हालात बन चुके हैं। आये दिन हो रही बड़ी आपराधिक घटनाओं से आम हरियाणावासी डर के साये में जी रहा है हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन गया है।

File photo of Deependra Hooda
File photo of Deependra Hooda

 

उन्होंने कहा कि गोहाना की प्रसिद्ध मातू राम जलेबी वाले की दुकान पर बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की वारदात भयावह और प्रदेश की जर्जर कानून-व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण है। हरियाणा में लगातार बढ़ते अपराध चिंता का विषय है। ऐसा प्रतीत होता है अपराधियों में क़ानून का भय तो खत्म हो ही गया है, सरकार ने भी अपराधियों के आगे खुद को सरेंडर कर दिया है!

दीपेन्द्र हुड्डा ने हाल ही में जारी एनसीआरबी रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में समग्र रूप से अपराध घटा है। लेकिन हरियाणा में अपराध तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था लचर होने और बेरोजगारी में तेजी से बढ़ोत्तरी के कारण ही अपराध में वृद्धि हो रही है। हत्या, रेप, चोरी, फिरौती, लूट, डकैती आम हरियाणवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि NCRB के आंकड़े बताते हैं कि BJP-JJP सरकार ने कानून-व्यवस्था का दिवालिया पीट दिया है। हरियाणा की कानून-व्यवस्था यूपी, बिहार से भी बदतर हालत में पहुंच गई है। अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि दिन-दहाड़े होने वाली वारदात के मामले में हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बढ़ते अपराध का कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी है।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version