सोनीपत/गोहाना (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो), गोहाना में जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित रैली में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री Bhupinder Singh Hooda ने कहा कि, भाजपा की तो जाण की घंटी बाज गी, 2024 मै कांग्रेस सरकार बणेगी। लोगों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि मेरे दिल में टीस है कि 2014 से पहले जिस हरियाणा को प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर 1 छोड़ा था; वो हरियाणा आज बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर 1 पर पहुंच गया।
आज किसान की हालत सबसे ज्यादा खराब हो गयी है। हमारी सरकार के समय खाद, कीटनाशक, कृषि उपकरणों पर कोई टैक्स नहीं था, लेकिन इस सरकार ने टैक्स पर टैक्स लगाकर किसान की लागत बढ़ा दी जिससे उनकी आमदनी घट गयी। आज किसानों को खाद के लिये लाईनों में खड़ा होना पड़ता है। पूरे हरियाणा में बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गयी, लेकिन कोई मुआवजा नहीं मिला।
किसान जगह-जगह से शिकायत कर रहे हैं कि सरकारी पोर्टल तो चलता ही नहीं है। पीपली मंडी में किसानों को 50 पैसे किलो आलू बेचना पड़ा। यहां आलू पिट गया, मध्य प्रदेश में टमाटर पिट गया और पंचकुला में पंच-सरपंच पिट गये। ये सरकार हर वर्ग पर लाठी चला रही है। प्रजातंत्र में लाठी-गोली से सरकारें नहीं चला करती बातचीत और समाधान से सरकार चलती है। प्रजातंत्र में किसी की आवाज दबाई नहीं जा सकती।
सरकार पूरी तरह से गरीबों के खिलाफ काम कर रही है: चौ उदयभान
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि जनता के उत्साह को देखकर वो कह सकते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है। आज प्रदेश का हर वर्ग चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ देख रहा है। ये सरकार पूरी तरह से गरीबों के खिलाफ काम कर रही है। इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है। 9 साल में किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं आधी रह गयी है।
सरकार ओलावृष्टि से बर्बाद फसल का मुआवजा जल्दी दे: दीपेंद्र
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में हर जगह बदलाव, परिवर्तन की भावना दिख रही है। चुनाव में करीब 1 साल का समय बचा है लेकिन जब भी चुनाव होंगे लोगों ने संकल्प ले लिया है कि इस सरकार को वोट की चोट से सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने मांग करी कि सरकार बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों का भरपूर मुआवजा दे।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation