[gtranslate]

Indus Public School Rohtak में अंतर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। Indus Public School Rohtakमें आज दिनांक 23.12.2023 को कक्षा तीसरी से नवमी तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मनोरंजक दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चारों सदनों क्रमशः ब्यास, झेलम, रावी व सतलुज के विद्यार्थियों ने उत्साह व रूचिपूर्वक भाग लिया। इनमें व्हील बैरो रेस, लैमन रेस, स्टैपिंग स्टोन रेस, सैक रेस, बैलून रेस इत्यादि विभिन्न रेस हुई।

 

इस प्रतियोगिता में ब्यास सदन प्रथम स्थान प्राप्त किया। रावी सदन के अक्ष यादव ने बैस्ट महाराजा पौशाक में ट्राॅफी जीती। सतलुज सदन के ग्रुप से छात्रा अम्बिका महारानी रेस में प्रथम स्थान पर व रावी सदन की सुनीति ने बैस्ट महारानी पौशाक की ट्राॅफी जीती। विद्यालय की डायरेक्टर प्रधानाचार्या डाॅ. सुषमा झा ने सभी विजेता छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि कक्षा तीसरी से छठी तक के विद्यार्थियों ने हँसी-खुशी से क्रिसमस का त्यौहार मनाया सभी छात्रों ने एक-दूसरे को प्रेमपूर्वक उपहार भेंट किए। सभी छात्र-छात्राएं सान्ता क्लाॅज की टोपी पहने हुए बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। उन्होंने कहा कि क्रिसमस बच्चों के लिए उदारता सीखने का एक अवसर है। विद्यार्थी उपहार का चयन करते समय ये अवश्य सोचें कि देने को उनके किस उपहार से अधिक खुशी मिलती है।

विद्यालय की निदेशिका डाॅ. एकता सिंधु ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमें शांति और सद्भावना का संदेश देता है व सभी जीवों पर दया करना सिखाता है। विद्यार्थियों को आपसी मतभेद भुलाकर मानवता का सम्मान करना चाहिए।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content