फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। Municipal Election Faridabad के चुनाव के मद्देनजर लघु सचिवालय सभागार में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला के साथ ही सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया। ऐसे में अब नगर निगम फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में से निर्धारित नियमानुसार वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं।
एडीसी साहिल गुप्ता द्वारा विधायक बड़खल धनेश अदलखा व सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ छोटे बच्चे से पर्चियां निकलवाकर वार्डों को निर्धारित नियमानुसार आरक्षित किया गया। एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि ड्रा ऑफ लॉट प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरूष वर्ग हेतु वार्ड 42 को व वार्ड नम्बर 7 को पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया।
इसी प्रकार ड्रा प्रक्रिया से सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या चार, पांच, आठ, नौ, 11, 17, 25, 27, 31, 38, 39 व 43 को आरक्षित किया गया। एडीसी ने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारियों व निवर्तमान पार्षदों की उपस्थिति में पूर्ण ड्रा प्रक्रिया को पूरा किया गया है और वीडियोग्राफी करवाते हुए रिकॉर्ड में भी लिया गया है।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation
- 13 मार्च को नरेन्द्र मोदी Antyodaya Yojana के लाभार्थियों से होंगे रूबरू
- Date
- March 11, 2024
- In relation to
- नेशनल
- राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में करवाए जाएंगे 23 अलग-अलग खेल
- Date
- November 18, 2023
- In relation to
- Similar post
- मुख्यमंत्री ने मैराथन के ट्रैक पर पहुंच कर बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह
- Date
- March 3, 2024
- In relation to
- खेल