रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ (पुरुष एवं महिला) ओपन कैटिगरी 23 खेलों में करवाने का निर्णय लिया है। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ हेतु 23 खेलों की जिला रोहतक की टीम का चयन करने हेतु 19 व 20 नवंबर को जिला में अलग-अलग स्थान पर चयन ट्रायल किया जाएगा।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आर्चरी के लिए 19 नवंबर को पुरुष व 20 नवंबर को महिला वर्ग के लिए नवयुग अकादमी लाढौत रोड, रोहतक पर प्रातः: 9 बजे होगा। इसी प्रकार से 19 नवंबर को महिलाओं के लिए एथलेटिक्स गेम हेतु राजीव गांधी खेल परिसर सेक्टर 6 में ट्रायल होगा। उपरोक्त स्थान पर ही 20 नवंबर को एथलीट्स के लिए पुरुष वर्ग के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
बैडमिंटन (पुरुष व महिला) दोनों वर्गों के लिए 20 नवंबर को सर छोटू राम स्टेडियम, रोहतक में प्रात: 9 बजे चयन ट्रायल होगा। इसी प्रकार से बॉक्सिंग के लिए 19 नवंबर महिला व 20 नवंबर पुरुष वर्ग के लिए सर छोटू राम स्टेडियम में चयन ट्रायल होगा। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि बास्केटबॉल 20 नवंबर को (पुरुष व महिला) के लिए सर छोटू राम स्टेडियम में चयन ट्रायल होगा।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation