Haryana Politics: हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत सांसद दीपेंद्र हुड्डा पिहोवा पहुंचे। विधानसभा पिहोवा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा अनाज मंडी पिहोवा में आयोजित पदयात्रा रैली में उनका स्वागत किया गया। रैली को संबोधित करने के बाद दीपेंद्र हुड्डा पिहोवा के मुख्य चौक से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं मनदीप सिंह चट्ठा, जगदीश राठी, हरमनदीप सिंह विर्क, बाबा बलदेव लबाना, जसतेज संधू, नीलम सीड़ा के साथ पदयात्रा करते हुए शहीदी स्मारक पर पहुंचे।
जहां पर उन्होंने शहीदों को नमन किया। उसके बाद दीपेंद्र हुड्डा सरस्वती माता मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया और सरस्वती तट पर बने छठी पातशाही गुरुद्वारा में माथा टेका। दीपेंद्र हुड्डा ने पृथूदक पार्क में बहनों से राखी बंधवाई और उनसे शहर की समस्याओं के बारे में बातचीत की।
‘नहीं बता रहे, नान स्टाप क्या है’
पिहोवा विधानसभा की अनाज मंडी के मंच से दीपेंद्र हुड्डा ने 33वें हलके की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 10 साल में हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया। हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और नशा नान स्टाप तेजी से बढ़ रहे हैं। यही नहीं, प्रदेश पर कर्जा भी नान स्टाप बढ़ता जा रहा है, जबकि विकास कार्यों पर फुल स्टाप लगा हुआ है। हरियाणा सरकार अपने विज्ञापनों में नान स्टाप की बात कर ही है, लेकिन ये नहीं बता रही है कि नान स्टाप क्या है।
NEWS SOURCE Credit : jagran
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation