टीबी के खात्मे के लिए मिशन मोड में सरकार, 2025 तक TB free India का लक्ष्य

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। जिला रैडक्रॉस भवन सेक्टर-12 मे जिला रेड क्रॉस सोसायटी और विक्टोरा फाउंडेशन फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के 100 मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा की वाईस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2025 तक TB free India बनाना है।

कार्यकर्म में विक्टोरा ऑटो ग्रुप के सीएसआर हैड अजय सोमवंशी ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीबी के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम की प्रसंशा करते हुए, तपेदिक के रोगियों से कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नहीं है। यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जब भी टीबी के रोगियों के लिए ऐसा कोई कार्यक्रम करेगी तो विक्टोरा फाउंडेशन सदैव अपना सहयोग देगी।

इस अवसर पर उन्होंने बताया की उनकी फाउंडेशन ने आईएमटी फरीदाबाद में एक क्लीनिक शुरू किया है। जहाँ पर सिर्फ 10 रुपये में स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाती है। उन्होंने उपस्थित टीबी के मरीजों से अपील की वह जब भी आवश्यकता हो अपनी जांच वहां पर करवा सकते हैं। उन्होंने बीमारी से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक संक्रामक रोग है। सही समय पर इसका इलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है।

सेवानिवृत्त अधीक्षक एवं रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य प्रताप सिंह ने बताया कि तपेदिक के लक्षणों की पहचान करके तत्काल प्रभाव से इलाज बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी तपेदिक रोगियों को विशेष पोषाहार लेने पर बल दिया। तथा खाने में उन फल और सब्जियों को शामिल करें। जो कि आपको अंदर से सेहतमंद रखें और शरीर की ताकत बढ़ाए।

कार्यक्रम संयोजक पुरषोत्तम सैनी व मधु भाटिया ज़िला तपेदिक समन्वयक ने तपेदिक की बीमारी से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि तपेदिक कि बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लडऩे में लहसुन कारगार होता है, रोगाणुरोधी गुण से भरपूर लहसुन, प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने कहा कि पुदीने में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो तपेदिक से प्रभावित ऊतकों के उपचार में मददगार साबित हो सकते हैं।

इसी के साथ आंवला भी लेना चाहिए आंवले में जीवाणुरोधी गुण होते हैं। कुमारी मधु भाटिया ने बताया कि टी बी प्रोजेक्ट में कार्यरत स्वयंसेवक समय-समय पर तपेदिक रोगियों को परामर्श देते है तथा उनको दवाइयों का निरंतर सेवन करने बारे में पूर्ण जानकारी रखते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दुर्गेश, प्रवक्ता राजकीय नेहरू कॉलेज फरीदाबाद के द्वारा किया गया।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top