[gtranslate]

गाजियाबाद: दौड़ते हुए युवक की मौत जिम में ट्रेड मिल पर

गाजियाबाद : वेव सिटी थाना क्षेत्र के जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ लगाते समय शुक्रवार को युवक की मौत हो गई. घटना के बाद जिम में हड़कंप मच गया. घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. हार्ट अटैक से मौत का अंदेशा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही कारण स्पष्ट हो सकेगा गांव महरौली स्थित पीआर एनक्लेव में 42 वर्षीय जलेंद्र सिंह पत्नी और बेटी के साथ रहते थे. वह निजी बीमा कंपनी में एजेंट थे. जलेंद्र सिंह रोजाना की तरह शुक्रवार तड़के महरौली अंडरपास के सामने जिम में कसरत करने गए थे. ट्रेड मिल पर दौड़ते वक्त वह अचानक जमीन पर गिर गए. बगल में कसरत कर रहे युवक ने CPR और हार्ट पंपिंग दी, लेकिन होश नहीं आया.

आनन-फानन में बयाना गांव निवासी जिम मालिक कपिल और महरौली निवासी अमित उन्हें नजदीक के मणिपाल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत होने का अंदेशा जताया है. एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो सकेगी.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version