[gtranslate]

Wheat Procurement के दौरान मंडियों में किसानो के साथ हो रहा खेला, सीएम फ्लाइंग ने मोके पर जाकर की जाँच

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने गुप्त शिकायत के आधार पर जिले की मंडियों में Wheat Procurement के तोल कांटे की जाँच की। सीएम फ्लाइंग को को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि किसानों को तोल कांटे में हेराफेरी कर किसानो को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। गौरतलब है की प्रदेश की मंडियों में रबी की फसल की खरीदी की जा रहे है। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीमों ने खाद्य एवम् आपूर्ति विभाग तथा विधिक माप विज्ञान विभाग की टीमों के साथ निरक्षण किया।

इस दौरान फरीदाबाद की बल्लबगढ व पलवल की हसनपुर अनाज मंडी में तोल कांटा से की जा रही तुलाई व सरकारी बारदाना में भरे जा रहे गेंहू का वजन चैक कराया गया। चेकिंग के दौरान माप विज्ञानं विभाग से इंस्पेक्टर महेंद्र, मार्किट कमेटी बल्लबगढ़ सचिव इन्दरपाल सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर सत्यनारायण, उपनिरीक्षक अखिल जैन आदि मौजूद रहे।

इस सम्बन्ध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में इंस्पेक्टर सत्यनारायण ने बताया की ये एक नियमित प्रक्रिया है, आढ़तियों को निर्देश है की गेहूं अदि की खरीद शुरू होने से पहले सभी आढ़तियों को माप तोल विभाग से अपने तोल कांटे की जाँच करवाकर एक प्रमाणपत्र लेना होता है उसके बाद ही गेहूं आदि बारदाने की खरीदी का काम शुरू होता है। फिर भी किसान को कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए विभाग के अधिकारीयों से संपर्क कर सकते हैं।

अनाज मण्डी बल्लबगढ में एक दिन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खरीद की जाती है व दूसरे दिन हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पाेशन लिमिटेड द्वारा खरीद की जाती है। निरीक्षण के दौरान आढतियों के पास लाल रंग के धागों की सिलाई की बोरी रखी मिली। महेंद्र निरीक्षक विधिक माप विज्ञान विभाग फरीदाबाद ने आढतियों के तौल कांटा का निरीक्षण किया गया जो सभी के तौलकाँटा ठीक पाये गये

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *