[gtranslate]

किसान देश की रीढ़ की हड्डी, किसान समृद्ध होगा, तभी देश भी समृद्ध होगा: गौरव गौतम

सबसे पहले ट्रैक्टर ट्रॉली लाने वाले दो किसानों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने किया सहकारी चीनी मिल पलवल के पिराई सत्र 2024-25 का शुुभारंभ

पलवल, (सरूप सिंह)। हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने The Palwal Cooperative Sugar Mill के 41वें गन्ना पिराई सत्र 2024-25 का बटन दबाकर व मिल के डोंगा की चेन में गन्ना डालकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व राज्य मंत्री गौरव गौतम ने चीनी मिल परिसर में पिराई सत्र के शुभ अवसर पर किए गए हवन यज्ञ में आहूति डालकर पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मिल प्रबंधन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि किसान देश की रीढ की हड्डी है। किसानों के बिना देश तरक्की के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता। जब किसान समृद्ध होगा, तभी देश भी समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार देश में चार जाति नामत: किसान, गरीब, युवा और महिला हैं। इनका विकास होगा तभी देश का विकास होगा।

खेल राज्य मंत्री ने मिल के अधिकारियों और गन्ना किसानों से चीनी मिल को चलाने में अपना भरपूर सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन के द्वारा यहां आने वाले किसानों के भोजन की सुविधा के लिए अटल कैंटीन चलाई हुई है, जिसमें मात्र 10 रुपए पर भोजन उपलब्ध है। इसके अलावा किसानों के लिए विश्राम गृह, पीने के पानी, शौचालय, एलईडी टीवी, क्षेत्र में गन्ना की पैदावार अधिक बढाने के लिए गांवों में किसानों के बीच जाकर अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि पलवल मिल से चीनी का आयात अधिक हो और किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने अतिथियों का स्वागत कर जानकारी देते हुए बताया कि पलवल सहकारी चीनी मिल सोसायटी 1973 में रजिस्टर्ड की गई थी और वर्ष 1984-85 में 1250 टी.सी.डी की क्षमता के साथ पिराई का शुभारंभ किया गया था। वर्ष 2022-23 में शुगर मिल की क्षमता बढ़ाकर 2200 टीसीडी कर दी गई है। चीनी मिल का एरिया 32 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है।

मिल ने पिछले वर्ष 25.56 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की तथा 9.97 प्रतिशत रिकवरी के साथ 258080 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया था। इस सीजन में मिल को पिराई के लिए लगभग 28 लाख क्विंटल गन्ना मिलने की संभावना है। कार्यक्रम में चीनी मिल के प्रधंक निदेशक विशाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ठï अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content