Faridabad Police: कावड़ यात्रा की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी डीसीपी, एसीपी एवं सभी थाना प्रबंधक के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त, यातायात उषा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तीनों जोन के डीसीपी को अपने-अपने जोन का इंचार्ज नियुक्त किया है। सभी एसीपी और एसएचओ अपने अपने क्षेत्र में ड्यूटी लगाने के जिम्मेवार होंगे।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से कावड़ लाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। इसी क्रम में हजारों श्रद्धालु कावड़ लेकर फरीदाबाद से होकर पलवल, मेवात, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी यात्रा के लिए अग्रसर होते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग व स्थानीय मार्गो जहां से श्रद्धालुओं का अवागमन होगा उन मार्गों पर पुलिस गश्त बढाई गई है। कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी शराब के ठेके/पैट्रोल पम्पों की मैपिंग की जाकर आस-पास के क्षेत्र में भी गस्त बढाई गई है ताकि यात्रा का ठीक प्रकार से समापन हो सके। ईलाका क्षेत्र में लगने वाले कांवड शिविरों/लंगरो वाले स्थानो पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल नियुक्त किया गया है।

सभी थाना प्रबन्धक ईलाका क्षेत्र में रहने वाले अपराधिक किस्म के व्यक्तियों सूची तैयार कर उन पर निरन्तर निगरानी रखेगे। पैदल महिला कावडिया की सुरक्षा के लिए रास्ते में और कावडिया शिविर में भी विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए और कांवड़ियों को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कावडियों के भेष में कुछ पुलिसकर्मियों को तैयार रखा जाएगा। मैसेजिंग ऐप्स की निरंतर और सक्रिय निगरानी के साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि शहर में कावड़ यात्रा कि सुरक्षा के लिए 21 नाके लगाए गए हैं जिसमें आगरा कैनाल मार्ग पर नाका दुर्गा बिलडर, सेहतपुर पल्ला पुल, पल्ला पुल, एत्मादपुर पुल, सेक्टर 28/29 पुल, खेडीपुल, सैक्टर-17 पुल, सैक्टर-14 पुल, बीपीटीपी पुल, बडौली पुल, सैक्टर-8 पुल, तिगांव पुल, आईएमटी पुल, चन्दावली पुल, सुनपेड़ पुल, जाट चौक, मलेरना चौक, जाजरु चौक, शाहपुरा मोड़, प्याला मोड और सीकरी चौकी के नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर 11 एम्बुलेंस, 4 फायर ब्रिगेड तथा 4 क्रेन अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी।

साथ ही कुडंली गाजियाबाद पलवल रोड़ पर स्पेशल मोबाइल पाट्री गस्त करेगी। कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल मोबाइल पाट्री कालिंदी कुंज से एमसीडी टोल होते हुए आगरा कैनाल के साथ-साथ गश्त करेगी। इसके अतिरिक्त बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास रोड, बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) व अन्य मार्गो पर भी राइडर, पीसीआर एवं एसएचओ मोबाइल गश्त करेंगे।

कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए फरीदाबाद पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। महिला कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को यात्रा मार्गों व शिविरों पर सादे कपड़ों में तैनात किया गया है। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि आगरा नहर के साथ बने मार्ग का प्रयोग न करे क्योंकि यह रास्ता कावड़ियों के आवागमन के लिए निर्धारित किया गया है। आमजन आने जाने के लिए बाई पास रोड का प्रयोग करे।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *