रोहतक, (प्राइम न्यूज़ नेटवर्क)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पीजीआई रोहतक पहुंचकर रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र Dharuhera factory accident में घायल हुए लोगों तथा उनके परिजनों से मुलाकात की। नायब सैनी ने पीजीआई में इलाज करा रहे घायल लोगों का हालचाल जाना और सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार घायलों की हर संभव मदद करेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने घायलों के परिजनों से मिलने के बाद घोषणा करते हुए कहा कि धारूहेड़ा में हुए दुखद फैक्टरी हादसे में हर मृतक के परिजनों को haryana labour welfare board योजना के तहत 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 75 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए श्रमिकों को इलाज के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

साथ ही 50 से 75 प्रतिशत तक झुलसे श्रमिकों को 1 लाख रुपये और 50 प्रतिशत तक झुलसे श्रमिकों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि धारूहेड़ा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों और उनके परिवार वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार में कोई कमी ना रहे इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद सरकार उचित कार्रवाई करेगी। इस उपरांत मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बड़े भाई सुंदर दास ग्रोवर और गायक अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की दुर्घटना में हुई मौत पर जताया शोक। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतृप्त परिवारों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *