रोहतक (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में हरियाण जीतने के लिए कोई कसर छोड़ने वाली नहीं। इसके लिए भाजपा रोहतक से अपना Target Vijay Haryana शुरू करने वाली है। 23 जून को भाजपा मंगल कमल कार्यालय में हरियाणा चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सह प्रभारी बिप्लब देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह के अलावा सांसद नवीन जिंदल और सांसद धर्मबीर सिंह आएंगे।

सभी नेता रोहतक से एक साथ दहाड़ेंगे और चुनाव का आगाज करेंगे। दरअसल रविवार को भाजपा के दिग्गज नेताओं क लिए रोहतक में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। भाजपा कार्यालस के बाहर बड़ा पंडाल बनकर तैयार हो चुका है। नागरिक अभिनंदन के बाद भाजपा के कद्दावर नेता बैठकों का दौर शुरू करेंगे। पहले सांसदों और विधायकों की बैठक होगी। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली जाएगी।

यही नहीं विधानसभा चुनाव में हरियाणा जीतने के लिए हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इन दो बैठकों के बाद केंद्रीय मंत्री प्रदेश के भाजपा जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक भी लेंगे। नागरिक अभिनंदन के पूरा दिन धड़ाधड़ बैठकों का दौर चलेगा। इन बैठकों में विधनसभा चुनाव का रोडमैप तैयार कर लिया जाएगा और भाजपा अपने हर कार्यकर्ता को मैदान में उतारेगी।

बनेगा चुनावी माहौल

रोहतक में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और चुनाव प्रभारियों का जो कार्यक्रम होना है, उसके जरिए भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनाने की तैयारी में है। 23 जून को केंद्रीय मंत्री और हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब जैसे ही हरियाणा में पहुंचेगे सबसे पहले बहादुरगढ़ और बादली विधानसभा के कार्यकर्ता पूर्व विधायक नरेश कौशिक और बादली विधानसभा के प्रभारी दिनेश घिलौड़ के नेतृत्व में श्रीराम मेट्रो स्टेशन के पास उनका स्वागत करेंगे। बेरी व झज्जर विधानसभा के कार्यकर्ता विक्रम कायदान और डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में आईएमटी चौक पर स्वागत करेंगे।

जीत का मंत्र देंगे

हरियाणा चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सह प्रभारी बिप्लब देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह एक साथ एक ही मंच पर कार्यकर्ताओं में जान फूकेंगे। सभी नेता विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। विधानसभा चुनाव के लिए हर सभी की ड्यूटी भी लगाई जाएगी और किस तरह किस रणनीति के तहत चुनाव लड़ा जाएगा, ऐसे सभी फार्मूलों पर रविवार को केंद्रीय मंत्री चर्चा करेंगे।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *