[gtranslate]

Bhupendra Hooda ने सुनो नहरो की पुकार मिशन की कार्यप्रणाली को सराहा

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Hooda ने Suno Naharo Ki Pukar मिशन टीम से मिलकर टीम द्वारा नहरो के जल की शुद्धता और स्वच्छता के लिए किये जा रहे कार्यों की जोरदार प्रशंसा करते हुए कहां की क्षेत्र में घटते जल स्रोतों के कारण नहरों के जल का पेयजल के रूप में महत्व आज के समय बहुत ज्यादा है।

सुनो नहरों की पुकार मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह व संरक्षक दीपक छारा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति जब टीम के सदस्य दिल्ली बाईपास के नजदीक नहरो के पुलों पर जनजागृति के लिए खड़े थे तो दिल्ली जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रुकने का निवेदन किया तो वे काफिला रुकवा कर सभी सदस्यों से मिले और मिशन के बारे में संपूर्ण जानकारी ली।

डॉ जसमेर सिंह ने उन्हें बताया कि नहरो के जल की शुद्धता के लिए इस जन चेतना के मिशन को लगातार चलाते हुए 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं। हम लोगों से प्रतिदिन नहरों पर खड़े होकर नहरों में कुछ भी सामान प्रवाहित न करने की अपील करते हैं। और इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि किसी भी प्रकार से किसी कि आस्था भी प्रभावित न हो और पानी भी प्रदूषित न हो।

पूर्व मुख्यमंत्री ने समस्त जानकारी लेने के उपरांत मिशन के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए इस ग्रेट वर्क बताया l उन्होंनेआमजन से ये अपील की आज के समय विश्व स्तर पर पेयजल का बड़ा संकट नजर आ रहा है इसलिए नहरों और नदियों के जल को शुद्ध, पवित्र और प्रदूषण मुक्त रखना सभी का परम कृतव्य हैं और हम सबको अगली पीढ़ी के लिए जल स्रोतों को सुरक्षित रखना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ जसमेर सिंह, दीपक छारा, मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा, डॉ रविंद्र नांदल ,प्रीत सिंह अहलावत, सतबीर छिकारा, वेदपाल नैन, राजवीर मलिक ,स्वीटी मलिक, रविंद्र मलिक,डॉ शमशेर धनखड़, अशोक मलिक, डॉ वेद प्रकाश श्योराण ,पूर्व पार्षद कदम सिंह अहलावत मीनू सिंह, मिथिलेश हुड्डा ,प्रोमिला चौधरी, हार्दिक हुडा, राजेश नरवाल, कैप्टन जगबीर मलिक, प्रयास अहलावत के अलावा कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे l

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content